खरौंधी : खरौंधी उपस्वास्थ्य केंद्र में विद्युत आपूर्ति सेवा अक्सर बाधित रहता है। लिहाजा शाम ढलते ही इस स्वास्थ्य केंद्र में अंधेरा छा जाता है। इससे विशेषकर रात्रि के अंधेरे में प्रसव के लिए पहुंची महिलाओं की इलाज करने में भारी कठिनाई हो रही है।
सरकार संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की बात करती है, मगर इस स्वास्थ्य उप केंद्र में विद्युत सेवा तक उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सरकार की संस्थागत प्रसव की योजना कहां तक फलीभूत होगा आकलन किया जा सकता है।
स्वास्थ्य उपकेंद्र खरौंधी के डॉक्टर ने बताया कि हमने इसकी सूचना मुखिया को दी हैं लेकिन मुखिया के द्वारा अभी तक कोई करवाई नहीं की गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से इस केंद्र में विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल कराने की मांग की है।