गढ़वा : शहर के मझिआंव मोड़ के समीप एक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का पांच हजार रुपये अज्ञात उचक्के उड़ा लिए।
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के करौथा निवासी संतोष उरांव की पत्नी गीता देवी अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ अपने गांव करौथा व उड़सुग्गी से समूह का पैसा एक प्लास्टिक के थैले में लेकर गढ़वा के ऊंचरी स्थित एक बैंक में जमा करने जा रही थी।
मझिआंव मोड़ स्थित एक दुकान पर कुछ कागजात का फोटोकॉपी करने के लिए महिलाएं रूकी। इसी दौरान किसी ने प्लास्टिक के थैले को काटकर रुपये निकाल कर फरार हो गया। जब वहां मौजूद कुछ लोगों ने महिला से प्लास्टिक के थैले से 10 का नोट गिरने की बात कही, तब जाकर महिला को थैला में रखे पैसा का गायब होने का पता चला।
गीता देवी ने बताया कि बैंक के वाउचर में मोड़ कर 5,215 रुपये रखी हुई थी।
इसके साथ में आई कुशमाहा गांव निवासी रुनिया देवी ने बताया कि मेरे साथ-साथ मेरे पति लालजी उरांव भी गीता देवी के साथ आए थे। गीता देवी को बैंक में पैसा जमा करना था। जबकि मुझे समूह से पैसे निकालने थे। हालांकि अभी इस इस घटना की जानकारी गीता द्वारा पुलिस को नहीं दी गई है।