मेराल : सुप्रसिद्ध चिकित्सक सह समाज सेवी डॉ अनिल कुमार साह ने शनिवार को मेराल के बंका रोड में संगबरिया के केवाल में अपने खर्च पर मेन रोड की मरमति करवाई।
ज्ञात हो कि मेराल बंका पथ पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन का परिचालन होता है। ये पथ मझिआंव, विशुनपुरा प्रखंड को भी जोड़ता है। पर पूर्व के भी स्थानीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया। जो वर्तमान समय के स्थानीय विधायक सह मंत्री ने भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सिर्फ गढ़वा का बाईपास दिखता है। दूरवर्ती क्षेत्र में इनका कोई ध्यान नही है। प्रत्येक वर्ष बरसात आते ही स्थिति काफी दयनीय हो जाती है। ऐसे में राहगीरों को काफी कठिनाई होती है। उनको सड़क पर चलने में परेशानी उठानी पड़ती है।
इसे निजी खर्चे पर समाजसेवी डॉ अनिल कुमार साह के द्वारा इस सड़क का मरमति करवाई जाती है। बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति बदतर होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह मंत्री एवं उपायुक्त से मांग किया है यथाशीघ्र सड़क का निर्माण हो, ताकि यातायात राहगीरों के लिये सुगम हो सके।
उक्त अवसर पर समाजसेवी भरदुल राम, मुन्ना साव, राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण जनता सड़क के मरमति कार्य मे सहयोग किया। साथ ही इस कार्य की राहगीरों ने डॉ अनिल कुमार साह का दिल से आभार व्यक्त किया।