भंडरिया : भंडरिया आदिवासी महासभा ने आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया है। अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के प्रखंड अध्यक्ष केश्वर केरकेट्टा द्वारा जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है।
उन्होंने विज्ञप्ति में कहा है की विश्व आदिवासी दिवस शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। लॉक डाउन की पूरी तरह से पालन की जाएगी। उन्होंने कहा कि भंडरिया संघ परिवार द्वारा 5 अगस्त को सरना स्थल की पवित्र मिट्टी अयोध्या ले जाने और आदिवासियों को हिंदू करार देने की नापाक साजिश का अखिल भारतीय आदिवासी महासभा पूरी तरह विरोध करती है। विज्ञप्ति में कहा है की आदिवासी हिंदू हो ही नहीं सकते। आदिवासी अपनी एक अलग धर्म कोड की मांग कर हैं।
विज्ञप्ति में महासभा के प्रखंड अध्यक्ष केश्वर केरकेट्टा, सुनीत कुमार मिंज, हरिदास मिर्ची, राजेश मींज, सहित अन्य का नाम शामिल है।