बड़गड़ (गढ़वा) : बड़गड़ के कोम्भीकोना गांव निवासी बैंक कर्मी का शव शुक्रवार की देर रात्री पहुंची। उनका अंतिम संस्कार कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए पुटसुरा गांव स्थित उनके निजी जमीन पर किया गया।
इस मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी के रुप में बीडीओ बिपिन कुमार भारती उपस्थित थे। बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक के निवास स्थान के क्षेत्र को प्रतिबंधीत क्षेत्र घोषित किया गया है। उनके घर के पास के सड़क को बांस के बल्लियों के सहारे दोनों तरफ से अवरुद्ध कर दिया गया है। कोम्भिकोना गांव के लोगों से अपील किया कि वे किसी तरह का अफवाह कदापि न फैलाये तथा सतर्क रहें। उन्होंने बताया की मृतक बैंक कर्मी के पत्नी समेत उनके कुल आठ परिजनों को होम कोरेंटीन किया गया है।
उन्होंने ग्रामीणों को निर्देशित किया की मृतक के घर में आना जाना न करें। उन्होंने कहा की मृतक के परिजनों का कोरोना जांच तीन दिनों के अंदर करा लिया जायेगा। उन्होंने बताया की कोम्भिकोना गांव में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर प्रतिबंधित क्षेत्र पर नजर रखा जायेगा।
गौरतलब है कि मृतक बैंक कर्मी करसियुस तिर्की उम्र लगभग (58) वर्ष वर्तमान में बंशीधर नगर में स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। विगत दिनों वे बैंक के कार्य का निष्पादन कर वे अपने आवास मेदिनीनगर लौट रहे थे। बताया गया कि इस बीच शाहपुर के पास सड़क पर अचानक एक पशु के आ जाने के कारण वे दुर्घटना के शिकार हो गये। उन्होंने तत्काल इलाज के लिये मेदिनीनगर ले जाये गया ।
वहां दो दिनों तक उनका इलाज चला बाद में चिकित्सक ने उन्हें रांची रेफर कर दिया। वहां मेडीका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान जांच के क्रम में वे कोरोना पॉजेटिव पाये गये। बाद में गुरुवार को उनकी मौत अस्पताल में ही हो गयी थी।
उनके इस आकष्मिक मौत से जहां गांव में शोक की लहर है। वहीं कोम्भिकोना सहित आसपास के ग्रामीणों में कोरोना वायरस को ले कर दहशत व्याप्त हो गया है। बाजार में इसकी चर्चा जोरों पर है।