रमना : रमना मुख्यालय स्थित उप डाकघर जाने वाले रास्ते में पानी भर जाने के कारण लोगों की मुश्किले बढ़ गयी है।
विदित हो कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रायः वर्षा का पानी डाकघर सहित इस मुहल्ले के दर्जनों घरो में घुस जाता है।जिस कारण लोगों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुहल्ले के लोगों ने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाई, लेकिन अभी तक इसका स्थायी समाधान नहीं हो सका है।
उल्लेखनीय बात यह है कि वर्षा जल के साथ आस-पास की गंदगी भी यहां आकर भर जाता है।जिस कारण लोगों को नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ता है। वहीं जलजमाव के कारण डाक घर का मुख्य द्वार तालाब में तब्दील हो जाता है।
परिणामस्वरूप डाककर्मियों के अलावे यहां आने वाले ग्राहकों और मुहल्ले के लोगों को प्रति दिन इसी गन्दगी भरे जल से होकर गुजरना पड़ रहा है।