बंशीधर नगर (गढ़वा) : बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक क्रिस्चल तिर्की की कोरोना वायरस से मौत के बाद शाखा को बंद कर दिया गया। शाखा के सहायक प्रबंधक ने बैंक के बाहरी दीवार पर एक सूचना चिपकाया है। इसमें लिखा है कि बैंक में कोरोना वायरस संदिग्ध पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से कार्य स्थगित किया जाता है। बीडीओ अमित कुमार ने शाखा प्रबंधक की कोरोना से हुई मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी बैंक कर्मियों की जांच की जा रही है। बैंक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि शाखा प्रबंधक की मौत के बाद बैंक ऑफ इंडिया का गार्ड भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
बैंक को फिलहाल तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शाखा प्रबंधक गत शुक्रवार को शाखा बंद कर पलामू जिले के शाहपुर स्थित अपने आवास जा रहे थे। रास्ते में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उनका इलाज डाल्टेनगंज के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था। गत बुधवार को बेहतर इलाज के लिए रांची गए थे। गत गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इसकी सूचना तत्काल बैंक कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। बैंक कर्मी तत्काल बैंक का कार्य बंद कर ताला लगा दिया।