मझिआंव (गढ़वा) : वैश्विक महामारी का रूप लेते कोरोना वायरस कि जांच हेतु रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ कमलेश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा थाना परिसर में थाना प्रभारी सहित 66 जवानों का कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया।
इस दौरान थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने बताया कि क्षेत्र ही नहीं देश के तमाम इलाकों में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोनावायरस के चैन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा सभी विभागीय लोगों का जांच करवाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर रखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को जांच हेतु सेंपलिंग किया गया है। उन्होंने थाना क्षेत्र वासियों से अपील कर कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी वर्गों को अपने मुंह को मास्क एवं गमछा से ढकें और साथ ही एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखें।
वहीं प्रभारी डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि सैंपलिंग के इस दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए 3 मजदूरों के साथ सभी पुलिस जवानों का सैंपल लिया गया है। उन्होंने कहा कि ली गई सैंपल का रिपोर्ट बहुत जल्द आ जाएगा। इसके लिए विभाग प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ संवेदनशील क्षेत्रों में पड़ने वाले लोगों की सेंपलिंग ली जा रही है। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि पूरे देश आग की अंगारे पर है। इससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू की गई गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा। ताकि कोरोना वायरस की चैन टूट सके।