मझिआंव : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जिला सिविल सर्जन एनके रजक के निर्देश पर रेफरल चिकित्सा प्रभारी डॉ कमलेश कुमार के देखरेख में टू नेट किट के माध्यम से 20 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया। जिसमें गुरुवार को 12 सैंपल नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के साथ 8 अन्य लोगों का सैंपल लिया गया।
जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि अब कोरोना जांच निरंतर रेफरल अस्पताल में चलते रहेगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्राथमिकता बाहर से आ रहे फैमिली पॉजिटिव पाए गए लोगों की फैमिली ट्रैवल हिस्ट्री वाले एवं पॉजिटिव केस से जुड़े लोगों को दिया जा रहा है और वो सब आकर अविलंब सैंपल दे सकते हैं।
लिया हुआ सैंपल गढ़वा जिला में भेजा जाएगा और वहां से रिपोर्ट आएगा।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से बचने के लिए लोग घर में रहें, सुरक्षित रहें, काम के लिए निकले तो मास्क पहन कर निकलें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।