35 लोग ठीक हो कर घर वापस लौटे
गढ़वा : गढ़वा में आज फिर से 23 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। खुशी की बात यह है कि 35 संक्रमित आज भी ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। जिला में दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है।
आज मिले 23 कोरोना संक्रमितों में 16 रामा साहू उच्च विद्यालय स्थित सरकारी कोरेन्टीन सेंटर में रह रहे पुलिस के जवान हैं, एक रेलवे स्टाफ नगर उंटारी, एक रमना के टंडवा गांव का जबकि दो गढ़वा थाना के और शेष तीन गढ़वा शहर के संक्रमित मरीज हैं।
इसी के साथ गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 471 हो गई है। 323 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। अभी भी 146 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि आज 16 संक्रमित रामा साहू उच्च विद्यालय स्थित सरकारी कोरेन्टीन सेंटर में रह रहे पुलिस के जवान हैं। गढ़वा में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी खराब हो गई है। ऐसे में लोगों को जरूरत पर ही घर से निकलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सीएस ने कहा कि कोरोना संक्रमण सदर अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों में भी फैलने लगा है। ऐसे में चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी को भी सुरक्षित रह कर काम करने की आवश्यकता है। वे सुरक्षित रहेंगे सभी लोगों का समुचित इलाज कर पाएंगे। सभी भीड़ भाड़ से बचें।