मझिआंव (गढ़वा) : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दी जानेवाली दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत फुटपाथी विक्रेताओं को आजीविका हेतु दी जाने वाली ₹10000 ऋण की स्वीकृति 4 फुटपाथी विक्रेताओं को दिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए नगर पंचायत मझिआँव के एनयूएलएम कार्यक्रम के कम्युनिटी ऑर्गेनाइजेशन अजीत कुमार सिंह तथा सीएमएम के रूप में नगर प्रबंधक रॉबिन कच्छप ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत अभी तक मात्र 12 फुटपाथ विक्रेताओं का ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया है। जिसमें 3 आवेदन भारतीय स्टेट बैंक शाखा बरडीहा, 5 आवेदन सेंट्रल बैंक शाखा चन्द्री एवं 4 आवेदन झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा मझिआंव खुर्द में ऑन लाईन की गई है।
जिसमे सेंट्रल बैंक के द्वारा 4 फुटपाथ विक्रेताओं को ₹10000 ऋण कि स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही कहा कि आगे और भी फुटपाथ विक्रेताओं की ऋण की स्वीकृत हेतु स्टेट बैंक एवं ग्रामीण बैंक में भी संपर्क किया गया।
इसके पश्चात बैंक कर्मियों ने बताया कि ऋण हेतु मझिआँव नगर पंचायत क्षेत्र के फुटपाथ विक्रेताओं के द्वारा सम्पूर्ण कागजातों के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जाना अति आवश्यक है, तभी उन्हें ऋण स्वीकृति प्रदान की जाएगी।