कांडी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोनपुरा से उतर दिशा बुनियाद बिगहा से नाग बाबा देवस्थल तक जाने वाली सड़क की स्थिति नारकीय हो गई है। सड़क किनारे बसे लगभग 150 घर के दर्जनों लोगों का आना-जाना व रहना काफी मुश्किल हो गया है।
उमेश यादव, वार्ड पार्षद राजू यादव, गोपाल चंद्रवंशी, विश्वनाथ मेहता, ब्यास मेहता, विनोद मेहता सहित सैकड़ों लोगों ने बताया कि अभी तक इस टोले की सड़क पर किसी का ध्यान नहीं है। हल्की बारिश में भी लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। लगभग 1:30 किलोमीटर की लंबाई वाली सड़क में कीचड़ गड्ढे व जलजमाव के कारण कई तरह के बीमारी फैलने की संभावना वह जाती है। वहीं मच्छरों के प्रकोप से कई लोग मलेरिया के चपेट में भी आ जाते हैं।
सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार राजनीतिक दल क्षेत्रीय विधायक व सांसद को लिखित व मौखिक रूप से सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की। परंतु अभी तक की स्थिति यथावत है। बुनियाद बिगहा के लोगों ने प्रशासन से अविलंब सड़क निर्माण कराने की मांग की है ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।