गढ़वा : सुरक्षा की दृष्टि से पेट्रोल पंप से डिब्बे और बोतल में पेट्रोल देने पर रोक होने के बाद भी पेट्रोल पंप संचालक नियम का उल्लंघन कर डब्बा और बोतल में पेट्रोल बेचे जाने के आरोप में टंडवा के पेट्रोल पंप संचालक सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया की टंडवा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से डिब्बे और बोतल में पेट्रोल बेचे जाने की लगातार सूचना मिल रही थी। सूचना के आलोक में पुलिस ने पंप पर जाकर जांच पड़ताल किया तो वहां से लगातार डब्बे और बोतल में पेट्रोल देने की सूचना सही पाई गई।
पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पंप के संचालक चंदन केसरी, मैनेजर ओमप्रकाश तिवारी और नोजल मैन शंकर मेहता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।
नोज़ल मैन को गिरफ्तार का थाना लाया गया। नोजल मैन को थाने से ही बेल दे दिया गया। थाना प्रभारी ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों से डब्बे और बोतल में पेट्रोल नहीं देने की अपील की है।