रमना : रमना : झोला छाप डाक्टर ने गर्भपात कराने आई एक महिला की जान ले ली। मामला रमना प्रखंड के चुन्दी गांव के ऊपर टोला का है। निजी क्लीनिक के प्रैक्टिसनर डा. मोहम्मद सहाबुदिन हसरत अंसारी घटना के बाद मामला को रफा दफा करने में जुटा हुआ है। हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक की मां ने रमना थाना को आवेदन देकर गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह मृतका की मां लीलावती देवी राम बैना, थाना बभनी सोनभद्र की निवासी है।
उन्होंने बताया कि मेरी बेटी गर्भवती थी उसे इलाज कराने के लिए रमना डाक्टर मोहमद सहाबुद्दिन हसरत अंसारी के यहाँ गर्भपात कराने के लिए लाए थे। मोहमद सहाबुदिन हसरत अंसारी के क्लीनिक में पहुंची।
झोला छाप चिकित्सक ने उसका गर्भपात कर दिया। लेकिन महिला का रक्त स्राव ज्यादा होंने कारण स्थिति बिगड़ने लगी। जब तक परिजन कुछ समझ पाते डाक्टर मोहमद सहाबुदिन हसरत अंसारी ने मृतका को उसे एक निजी वाहन से चुन्दी घर भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि झोला छाप डाक्टर चार दिन पूर्व महिला के घर पहुँचा और महिला को गर्भपात कराने की सलाह देकर चला गया। उन्होंने बताया कि महिला झोला छाप डाक्टर के बहकावे में आकर गर्भपात के लिए तैयार हो गई और फिर डाक्टर अपने निजी वाहन से बगौंधा स्थित क्लीनिक में ला कर गर्भपात करा दिया। ग्रामीणों ने बताया की महिला के पति का एक पैर टुट गया है उससे कही आने जाने नही पा रहा था। पिछले कुछ महीनों से घर मे ही है।
सूचना पर पहुंचे रमना थाना प्रभारी लालबिहारी प्रसाद ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के शव को अपने कब्ज़े लेते हुए थाना ले आएं। शव को अंत्यपरीक्षण लिए गढवा सदर अस्पताल भेज दिया। डाक्टर इस मामला को रफा दफा करने के प्रयास में जुटा हुआ है। पीड़ित परिवार के लोगों ने इसकी लिखीत सूचना थाना को दे दी है।