गढ़वा : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये राज्य भर में लगे लॉकडाउन के कारण आगामी पर्व बकरीद के मौके पर जिले में बकरीद का सामुहिक नमाज अता नहीं किया जायेगा।
इसके लिये डीसी राजेश कुमार पाठक ने सभी बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी को बकरीद के निमित प्रखंड स्तर पर संबंधित समुदाय के लोगों के साथ बैठक आयोजित कर लॉकडाउन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है।
डीसी ने कहा है कि एक अगस्त को बकरीद पर्व संभावित है। इस अवसर पर संबंधित समुदाय के लोगों के द्वारा सामुहिक नमाज अता करने की परंपरा है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन घोषित है। लॉकडाउन के निमित्त पूर्व में दिए गये निर्देशों के आलोक में सभी धार्मिक स्थल बंद है।
ऐसी परिस्थिति में धार्मिक तथा सार्वजनिक स्थल या किसी अन्य स्थल पर समूह में एकत्रित होकर नमाज अता करना पूर्णतः प्रतिबंधित है। डीसी ने सभी प्रखंड बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत संबंधित समुदाय के लोगों के साथ समन्वय बनाकर बैठक करने तथा उन्हें उक्त निर्देश से अवगत कराते हुये निर्देशों का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।