कांडी: कांडी थाना क्षेत्र के सिवरी गांव स्थित कांडी सेमौरा मुख्य सड़क के पुलिया के नीचे 320 वॉट का एक सोलर प्लेट लावारिस स्थिति में गुरुवार की सुबह गांव वालों ने देखा। इसकी सूचना आसपास के कई गांवों में आग की तरह फैल गई। फलस्वरूप देखने के लिए कई लोग मौजूद हो गए। परंतु कोरोना जैसे जानलेवा वायरस के चलते किसी व्यक्ति ने भी उक्त सोलर प्लेट के समीप जाकर छुआ तक नहीं। इस विषय की सूचना स्थानीय चौकीदार विनोद पासवान ने कांडी थाना को दिया। सूचना पाकर कांडी पुलिस ने दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर सोलर प्लेट को अपने कब्जे में कर थाना ले लाया।
इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज चंचल ने बताया कि 14वें वित्त की राशि से सिवरी गांव से उतर दिशा तालाब के पास जल मीनार के ऊपर सोलर प्लेट लगाया गया था, जहां से गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोर, चोरी कर ले जा रहे थे, तुरंत किसी व्यक्ति द्वारा देख लिए जाने के भय से उक्त सोलर प्लेट को पुल के नीचे चादर में लिपटे हुए सुरक्षित छोड़कर फरार हो गए।
थाना प्रभारी राम अवतार राम ने बताया कि इस घटना के अंजाम देने वाले व्यक्ति के बारे में पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।