भवनाथपुर : केतार के बलिगढ़ दासी पुर में सोमवार की सुबह दुकान पर झगड़ा करने के लिए मना करने पर उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष से आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए , जबकि मारपीट की इस घटना से विचलित होकर दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। जहां सीएचओ डॉ इंद्र किशोर ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया है।
घायलों में विंध्याचल बैठा 60 वर्ष, बद्री बैठा 55, अवधेश बैठा 40, बेलास बैठा 35, जितेंद्र बैठा 25 वर्ष के नाम शामिल है।
घटना के बारे में जितेंद्र बैठा ने बताया कि मैं दासी पुर में अपने मामा के घर रहता हूँ और एक दुकान चलाता हूँ।
बीती रात्रि मेरे दुकान पर दो तीन लोग विवाद कर रहे थे। जिमसें मेरे द्वारा मना करने पर आक्रोशित बलिगढ़ के युवाओं ने हम लोगों की खोज बिन के पश्चात सोमवार की सुबह मेरे दुकान पर लाठी डंडे लिए 15 से 20 लोग जिसमें राजन सिंह, पप्पू सिंह, अंकित सिंह, उज्वल सिंह, हिमांषु सिंह, पृथ्वी सिंह, लडू सिंह, दीपक सिंह, मनी सिंह रौशन सिंह, राजा सिंह सहित अन्य लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे हमारे नाना, मामा व भाई को घायल कर फरार हो गए है।
वहीं घटना स्थल पर मार पीट के दरम्यान 55 वर्षीय ब्रजेश सिंह का हृदय घात से मौत हो गई है। इस घटना की लिखित शिकायत केतार थाने में भी की गई है।