whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 25470462
Loading...


24 घंटो की खबर एक नजर में देखिए और पढ़िए भी यहां, आज की रात नूतन टीवी के साथ कार्यक्रम फटाफट अंदाज में (3-जून-2020)

location_on गढ़वा access_time 03-Jun-20, 06:47 PM visibility 660
Share



																																																												24 घंटो की खबर एक नजर में देखिए और पढ़िए भी यहां, आज की रात नूतन टीवी के साथ कार्यक्रम फटाफट अंदाज में (3-जून-2020)
गढ़वा जिले के सभी खबरें फ़टाफ़ट अंदाज में


नूतन टीवी check_circle
संपादकीय टीम



सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए ग्रामीणों ने संवेदक के विरुद्ध मुखिया से की शिकायत कांडी (गढ़वा) कांडी के ग्रामीणो ने कर्पूरी चौक से बहेरवा, चौबे मझिगांवा होते हुए भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय तक निर्माणाधीन सड़क के कार्य को पूर्ण कराने की मांग को लेकर स्थानीय मुखिया का घेराव किया। साथ ही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही होने पर आनेवाली समस्या से भी अवगत कराया। मुखिया विनोद प्रसाद ने संवेदक द्वारा दो-चार दिन के अंदर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराने की दशा में संवेदक के खिलाफ आन्दोलन करने की बात कही। इधर संवेदक ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में 15 किलोमीटर फॉरेस्ट की भूमि होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी जिससे कार्य अवरुद्ध हो गया था।
दो-चार दिन के अंदर ही निर्माणाधीन सड़क का कार्य तीव्र गति से कराई जाएगी। घेराव करने वालों में शिव सिंह, कमलेश सिंह, अमेरिका राम, बच्चा राम, अमित सिंह आदि मौजूद थे।

20200603-185558
कपड़ा, श्रृंगार तथा जुता-चप्पल की दुकान खुलवाने की मांग गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी ने लॉकडाउन-5, अनलॉक-1 अर्न्तगत गढ़वा के कपड़ा, श्रृंगार तथा जूता-चप्पल के व्यावसायियों को भी दुकान खोलने देने का आदेश देने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है। उन्होने कहा कि लॉकडाउन के इस तीन माह से इन व्यावसायियों का रोजगार पूर्णतः ठप है। इस पीरियड में इन तीन व्यावसासियों के व्यवसाय चलाने की अनुमति झारखंड सरकार द्वारा नही दी गयी है जिससे अब उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।


IMG-20200603-WA0046
लगमा में विद्युत ट्रान्सफर्मर, पोल, तार को ठीक करने की ग्रामीणो ने की मांग लगमा (गढ़वा) जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर लगमा गांव के ग्रामीणो ने गांव में विद्युत ट्रान्सफर्मर, पोल तथा विद्युत तार की स्थिति यथाशिघ्र ठीक कराये जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणो ने बताया कि गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर किसी प्रकार टिका हुआ है। वहीं दुसरी ओर विद्युत तार भी खतरनाक स्थिति में है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

IMG-20200603-WA0043
जीएन कान्वेंट स्कूल में गैर शैक्षणिक कार्य प्रारंभ गढ़वा। शहर के जीएन कान्वेंट स्कूल में गैर शैक्षणिक कार्य के लिए विद्यालय का कार्यालय खोल दिया गया है।
निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने बताया कि कोरोना महामारी को मद्देनजर प्रत्येक कार्य दिवस को 10 बजे से 3 बजे तक कार्यालय का काम जारी रहेगा। इस अवधि में अभिभावक या छात्र-छात्राएं काय के लिए सम्पर्क कर सकते है। ऑनलाइन परीक्षा की भी घोषणा कर दी गई है।

IMG-20200603-WA0022
नहर पक्कीकरण कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप मेराल। मेराल प्रखंड के पतरिया गांव में बायी बांकी नहर पक्कीकरण कार्य में अनियमिततापूर्ण कार्य कराये जाने का आरोप ग्रामीणां लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ ही दिनों में पक्की नाहर बनते ही टूटने की संभावना बढ़ गई है। जिससे किसानों के लिए बनाए जा रहे पक्की करण युक्त नहर बेकार साबित होगा और खेत तक पानी भी नहीं पहुंच पाएगा।
विरोध करने वालों में अध्यक्ष प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, पंकज प्रसाद गुप्ता, विनय प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, अरुण प्रसाद गुप्ता आदि के नाम शामिल हैं।

IMG-20200603-WA0029
एसवीएम के स्टुडेंट नवम बोर्ड में शत-प्रतिशत सफल, सभी को मिला प्रथम श्रेणी बंशीधर नगर(गढ़वा)। नवम वर्ग के बोर्ड की परीक्षा में स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर के सभी 103 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कांत दुबे ने बताया कि विद्यालय के 103 छात्र-छात्राएं नवम बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमे 99 छात्र छात्राओं ने ए प्लस, शेष चार छात्र-छात्राओं ने ए ग्रेड प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए।


IMG-20200603-WA0039
अवैध शराब बेचने में एक गिरफतार बंशीधर नगर(गढ़वा)। अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मेंं पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफतार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि अंग्रेजी शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर उक्त कार्रवाई किया गया जिसमें 11 बोतल अंग्रेजी शराब, 22 बोतल चैंपियन ब्रांड, दिलखुश शराब का 16 पीस बरामद किया गया तथा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

IMG-20200603-WA0056
नाली के पानी निकासी को लेकर मारपीट, एक पक्ष के वृद्ध दंपति गंभीर भवनाथपुर(गढ़वा)।
भवनाथपुर बस्ती में बुधवार को नाली के पानी निकासी को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुयी जिसमें एक पक्ष के वृद्ध दंपति गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायलो में रामचंद्र राम 60वर्ष एवं उनकी पत्नी संतरा देवी 58 वर्ष का नाम शामिल है। मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित दंपति ने स्थानीय थाने में उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया है।

20200603-180414
मेदिनीनगर में गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या पलामू। मेदिनीनगर में गैंगस्टर कुणाल सिंह की चलती कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि तीन अपराधियों ने गैंगस्टर को गोलियों से भून डाला।
शहर के अघोर आश्रम के पास इस घटना को अंजाम दिया गया। मामले में छानबीन जारी है। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के सुदना का ये मामला है। जानकारी के मुताबिक में हत्यारे सफारी कार से पहुंचे थे। गोली मारने के दौरान कुणाल सिंह की कार और हत्यारों की कार टकरा गई। फिर भी हत्यारे घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो गये। गोली लगने से गैंगस्टर कुणाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

IMG-20200603-165904-444
नवम वर्ग में डीएवी मॉडल का रिजल्ट शत-प्रतिशत गढ़वा। शहर के डीएवी मॉडल स्कूल के नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की है। निदेशक सुशील केशरी ने बताया कि कुल 42 बच्चों में 28 बच्चों ने सभी विषयों में ए प्लस अथवा ए प्राप्त किया है जबकि 9 ए और बी दोनों लाए हैं।
तथा 5 बच्चों ने ए और बी ज्यादा लाए। निदेशक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और परिश्रम कर आगे बढ़ने की बात कही है।

FB-IMG-1591191233227
मेराल में हुए युवक के हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो आरोपी गिरफतार गढ़वा। जिले के मेराल पुलिस ने बुधवार को मेराल थाना क्षेत्र के पटवा टोला निवासी जग्गू राम के पुत्र सूरज कुमार (उम्र 22 वर्ष) की हत्या का उद्भेदन करते हुए इस हत्याकांड के दो आरापियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यालय एसडीपीओ दिलीप कुमार खलखो ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधी मेराल के बजा टोला निवासी हजरत अली एवं चरका पत्थर टोला निवासी नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सूरज कुमार देवंती देवी के द्वारा मेराल थाना में 27 मई को सूरज कुमार का लापता होने का सनहा दर्ज किया गया था। इसके बाद उसे मेराल थाना के द्वारा खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के दौरान 31 मई को मेराल थाना क्षेत्र के गोंडा ग्राम में किशन बांध स्थित एक तालाब से लापता सूरज का शव एवं मोटरसाइकिल कुआं से बरामद किया गया था। इसकी पहचान सूरज के परिजनों द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीकांत सुरेश राव के निर्देश पर एसडीपीओ दिलीप कुमार को के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। इसके बाद टीम द्वारा सूचना के आधार पर सूरज कुमार उरांव की हत्या में संलिप्त हजरत अली एवं नौशाद अली को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसके स्वीकृत बयान के आधार पर सूरज उरांव का पर्स, चप्पल टूटा हुआ हेडफोन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त हजरत अली द्वारा पूछताछ में बताया गया कि सूरज उरांव की हत्या उनके अपनी प्रेमिका के कहने पर किया गया था।

03-06-2020-03garp7-c-2-20346127-175625
ग्रामीणो के लिए जानलेवा साबित हो रहा है यूरिया नदी पर क्षतिग्रस्त पुल मेराल(गढ़वा)। मेराल थाना क्षेत्र के लखेया व हासनदाग सीमा के मुख्य सड़क यूरिया नदी पर क्षतिग्रस्त पुल ग्रामीणो के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। विगत 30 मई को मोटरसाइकिल सवार चालक विपिन कुमार चौधरी व पिता जग्गू चौधरी क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से नीचे गिर कर घायल हो गए थे।
वही 1 सप्ताह भी नहीं बीता की मंगलवार को हासनदाग पंचायत के वार्ड सदस्य लाल बिहारी राम साइकिल से गिरकर कर जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हे गढ़वा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था। नाजुक स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल से उक्त मरीज को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।

IMG-20200603-WA0033
विद्युत की स्थिति में सुधार के लिए विधायक भानू ने विद्युत निदेशक से की बात भवनाथपुर। विद्युत की स्थिति में सुधार लाने के लिए विधायक भानु प्रताप शाही ने बिजली विभाग के निदेशक केके वर्मा से मिलकर गढ़वा जिले में बिजली की बदतर स्थिति की जानकारी दी। निदेशक ने दूरभाष पर विधायक के सामने विभाग के चीफ़ इंजीनियर और संवेदक से बात किया।
बताया गया कि रमुना के भागोडीह पावर ग्रिड को चालू होने में अभी कम से कम पाँच से छः सप्ताह का समय लग जाएगा। उसके बाद पंद्रह से अठारह तक घंटा बिजली हम गढ़वा जिला को दे पाएंगे। इसके आलावे विधायक ने नगर उंटरी कधवन में 60 करोड़ से बनने वाले ग्रिड जो पूर्व के सरकार में ही स्वीकृत हो चुका था,उसमें कार्य प्रारम्भ कराने की मांग पर निदेशक ने तुरंत योजना के संवेदक से वार्ता करके दस दिनो के अंदर कार्य लगाने का निर्देश दिया, अन्यथा ठेका कंपनी को काली सूची में डालने की चेतावनी भी दी।




Trending News

#1
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#2
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम, देवी-देवताओं की प्रतिमा खंडित करने के आरोप में दो गिरफ्तार

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-25, 08:18 PM

#3
इंदिरा गांधी रोड पर युवक को गोली मारकर घायल किया गया

location_on गढ़वा
access_time 30-Jun-25, 08:41 PM

#4
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता : छाया

location_on गढ़वा
access_time 28-Apr-25, 05:01 PM

#5
गढ़वा में होटल मालिक पर गोली चलाने के मामले का उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

location_on गढ़वा
access_time 24-May-25, 03:31 PM


Latest News

सुश्रुत सेवा संस्थान अस्पताल में नि:शुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर आयोजित

location_on गढ़वा
access_time 16-Nov-25, 05:22 PM

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम, देवी-देवताओं की प्रतिमा खंडित करने के आरोप में दो गिरफ्तार

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-25, 08:18 PM

सुश्रुत सेवा संस्थान में गुरु नानक देव जी का प्राकट्य दिवस श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया

location_on गढ़वा
access_time 07-Nov-25, 05:05 AM

श्रीहनुमान चालीसा के नियमित पाठ से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

location_on गढ़वा
access_time 16-Oct-25, 05:34 AM

बड़े सपने देखना गलत नहीं, अपितु उसे पूरा करने के लिए प्रयास न करना गलत है : शालिनी झा

location_on गढ़वा
access_time 14-Oct-25, 06:08 AM

संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूँगा : विनोद पाठक

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 08:24 PM

रमना में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत, शव देखकर फूट-फूटकर रोए परिजन

location_on रमना
access_time 13-Oct-25, 08:15 PM

सिराज खान ने किया कमेटी का विस्तार, दूसरे गुट पर लगाया समाज तोड़ने का आरोप

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 08:09 PM

पेशका उच्च विद्यालय में लीगल लिटरेसी क्लास का आयोजन

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 07:55 PM

गढ़वा में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की पहल : 44 केंद्रों पर 524 शिक्षकों का एक्स्ट्रामार्क्स एजेंसी के द्वारा प्रशिक्षण आज से शुरू

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 03:30 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play