भवनाथपुर :भवनाथपुर प्रखंड के अंतर्गत घनी आबादी वाले दो पंचायतों के एक दर्जन टोला के हजारों लोगों को को जोड़ने वाली छहमइलवा सिंदुरिया सड़क कीचड़ से सराबोर है इस बरसात में प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क के जर्जर होने के कारण पैदल व छोटी बड़ी वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
बीते कई दशक के बाद विधायक भानु प्रताप साही के द्वारा छह माइलवा से लेकर सिंदुरिया पँचायत सिवान तक काली करन सड़क निर्माण कराया गया था परन्तु उक्त कालीकरण सड़क संवेदक के द्वारा घटीया निर्माण की पोल खोल दी है क्योंकि यह सड़क निर्माणहोने के साथ ही टूट गया राजस्व कब बना और कब टूटा या लोगों को समझ में तक नहीं आ पाया अरसली दक्षिणी पँचायत से लेकर सिंदुरिया सिवान तक बने कालीकरण में एक दो नही सैकड़ो गढे तलाब का रूप ले चुका है।
जिससे पैदल चलने वाले राहगीर से लेकर वाहन चालक भी गढे में जमा पानी से कीचड़ से परेशान है ।वहीं ग्रामीणों के द्वारा मुख्य सड़क को कई जगह अनावश्यक सड़क पर गीटी बालू व पालतू जानवर बांध कर अतिक्रमण कर लिया गया है कई जगहों पर घरों के निकलने वाले गन्दा पानी सड़क किनारे लगे हैंड पम्प का पानी खुले सड़क पर बहने से भी लोगों को परेशानी है ।बताते चले कि वरसात के दिनों में अरसली दक्षणी पँचायत के चेरवाडीह, मजूराहि, बनखेता, उतरी पँचायत के लामी,केवरवा, बियरटोली, महुरांव, झुमरी सहित टोला के लोगों का प्रतिदिन भवनाथपुर टाउनशिप आवश्यक कार्य से आना जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्रों को होती है परन्तु वर्तमान में स्कूल बंद रहने से उन्हें राहत है। परन्तु इस ओर न किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान है न ही सरकारी अधिकारियों का ।