मझिआंव (गढ़वा) : जिला उद्यान विभाग में बागवान मित्र 2017 से राज्य आदेश एवं जिला उद्यान पदाधिकारी के निर्देशानुसार लगातार निस्वार्थ भाव से उद्यान का कार्य कर रहे हैं। किसान एवं सरकार की उद्देश्यों की पूर्ति हो सके मगर ऐसा बिचैलिया गिरी के कारण नहीं हो पा रहा है। 17 जुलाई को उद्यान विभाग के द्वारा विज्ञापन निकाला गया था जिसका फॉर्म भर कर जमा करने का अंतिम तारीख 25 जुलाई 2020 दिया गया था। बागवान मित्रों ने उद्यान पदाधिकारी से मामले में मुलाकात किया तो उन्होंने कहा कि यह फॉर्म बागवान मित्रों के द्वारा नहीं भरा जाएगा। बताया गया कि फार्म पर बागवान मित्र का हस्ताक्षर का स्थान नहीं दिया गया है। बागवान मित्र के जिलाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, जिला सचिव सुनीत कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, रमना प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, कांडी प्रखंड अध्यक्ष पंकज शर्मा, बरडीहा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, केतार प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी व मझिआंव प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासवान ने सरकार से यह मांग किया है कि जांच किया जाए।
यह कैसे और किनके निर्देश पर फाॅर्म में बदलाव किया गया है। यह विभाग द्वारा बदलाव कर जिला में पंचायत स्तर पर कार्यरत बागवान मित्रों का मिलने वाला हक छीना जा रहा है।