रमकंडा (गढ़वा) : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक रमकंडा के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा ने बैंक के केसीसी ऋणधारकों को नियमित लेनदेन करने की अपील की है। कहा कि नियमित लेनदेन नहीं करने वाले केसीसी ऋणधारक सरकार के कई कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। वहीं किसानों को ब्याज में छूट सहित अन्य लाभ नही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने किसानों को अपने केसीसी ऋण खातों का ससमय नवीनीकरण व उन्हें आधार कार्ड से संलग्न कराने की बात कही ताकि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके। बताया कि केसीसी खाताधारकों का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी जारी रहता है। पांच वर्ष तक प्रति वर्ष ऋण की राशि मे 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है।
वहीं फसल बीमा का लाभ भी नियमित लेनदेन करने वाले किसानों को ही मिलता है। उन्होंने जल्द से जल्द केसीसी खातों से नियमित लेनदेन कराने की अपील ग्राहकों से की है।