गोदरमाना (गढ़वा) : रविवार को सुबह से ही छत्तीसगढ के रामानुजगंज प्रशासन ने झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के लोगों का आपस में आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज प्रशासन ने रामानुजगंज में शनिवार की शाम दो फल व्यवसायियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद एवं आसपास के इलाकों में कोरोना महामारी के बढ़ते मामले देखते हुए पूरे रामानुजगंज अनुविभागीय क्षेत्र में 26 जुलाई से लेकर 02 सितम्बर तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। उसी घोषणा के अनुसार आज से जितने भी झारखंड के लोग छत्तीसगढ़ में प्रवेश करना चाहा सभी को रामानुजगंज पर बने स्थाई चेकपोस्ट से वापस भेज दिया गया जिस कारण गोदरमाना बाजार में एकाएक भीड़ बढ़ गया।
आज गोदरमाना में हाट बाजार का भी दिन था और छत्तीसगढ़ जाने वाले लोग भी गोदरमाना में ही आकर बाजार कर रहे थे। जिससे गोदरमाना में शारीरिक दूरी (सामाजिक दूरी) का पालन नहीं हो पा रहा था।
हालांकि गोदरमाना पिकेट में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं जवान पूरे बाजार क्षेत्र में घूम घूमकर शारीरिक दूरी का पालन एवं मास्क का उपयोग करने की नसीहत दे रहे थे।