भवनाथपुर :भवनाथपुर में प्रशासन द्वारा 31 जुलाई तक लॉकडाउन का पूर्ण अनुपालन कराने को लेकर रविवार को सप्ताहिक बाजार के दिन थाना प्रभारी सीबी सिंह ने सुबह से ही क्षेत्र भर्मण कर लोंगो को माइक के जरिये प्रचार-प्रसार कर सभी दुकानें बंद करने का निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की लगातार संक्रमण बढ़ रहा है इसलिए 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है इसमें केवल किराना, दवा तथा फल - सब्जी की दुकानें खोलने की इजाजत है। बाकि सभी दुकानें बंद रहेगी।
उन्होंने लोगों से बहुत जरूरी कार्यों से घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लागाकर निकलने तथा अनावश्यक दुकानों पर भीड़ नहीं लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी दुकानदारों को भी मास्क प्रयोग करने की अपील किया।
आगे चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ प्रशासन सख्त कारवाई करने को बाध्य होगी।
बतातें चलें कि पुलिस प्रशासन के प्रचार-प्रसार के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया। परन्तु कुछ दुकान दारों द्वारा लुका छिपी कार्य किया जा रहा है जिन्हें सचेत कर दिया गया है ।