भवनाथपुर :
भवनाथपुर) श्री बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर बुधवार को तुलसीदामर घाटी में टेंपो के पलटने से एक अज्ञात महिला सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना संबंध में घायलों ने बताया कि टेंपो श्री बंशीधर नगर से खरौंधी की ओर जा रही थी। इसी बीच तुलसीदामर घाटी के समीप गाय को बचाने के क्रम में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई।

जिससे उसपर सवार श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के मर्चवार गांव निवासी पंकज ठाकुर, कोलझिकी गांव निवासी भीरगुण राज प्रजापति, रमना थाना क्षेत्र के बहियार कला निवासी प्रदीप कुमार ठाकुर, प्रभादेवी, सरिता देवी, विशुनपुरा के पिपरी कला निवासी वीरेंद्र यादव, एक अज्ञात महिला, खरौंधी के बजरमरवा निवासी शिवम यादव घायल हो गये।

सभी घायलों को इलाज हेतु ग्रामीणों के सहयोग से श्री बंशीधर नगर अनुमंडल स्प्ताल व भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में भर्ती कराया गया है ।