कांडी (गढ़वा) : कांडी प्रखंड के कसनप गांव निवासी विनय कांत तिवारी के पुत्र अंकित कुमार तिवारी द्वारा इंटर विज्ञान में 79 प्रतिशत अंक लाने पर दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर व उनकी टीम के द्वारा अंकित को सम्मानित किया गया। बताया गया कि अंकित ने कांडी प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र के रुप में 79 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में प्रथम व गढ़वा जिले में चैथा स्थान प्राप्त किया है। मौके पर अंकित ने बताया कि उसका बड़ा भाई अमन शुरू से मेधावी है। उसी से प्रेरणा लेकर उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी। कहा कि उसका लक्ष्य डिफेंस में जाने का है। इसलिए वह बीएससी करने के बाद एनडीए की तैयारी करेगा। मौके पर कांडी पंचायत मुखिया विनोद ने भी अंकित को सम्मानित किया।
इस दौरान भाजपा नेता रामलाला दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय व सोनू कुमार मौजूद थे।