रमकंडा (गढ़वा) : रमकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक ऋण जमा नहीं करने के मामले में थाना क्षेत्र के रकसी गांव निवास मंटू पाण्डेय को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। जानकारी के झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा करीब चार लाख रुपये का बकाया था। ऋण जमा नहीं करने पर बैंक ने थाने मे ऋणधारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था।