गढ़वा : सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज कर्मियों की ऑनलाईन बैठक महाविद्यालय इकाई के सचिव डाक्टर अरुण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुयी। बैठक में आगामी 4 अगस्त से महासंघ के आह्वान पर आयोजित अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि महासंघ के आहवान पर महाविद्यालय का पूर्ण समर्थन है।
बैठक में नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय द्वारा अनुदान की राशि 4 माह से विश्वविद्यालय में पड़े होने के बावजूद अब तक महाविद्यालयों को निर्गत नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया गया। साथ ही अनुदान की राशि भुगतान को लेकर संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय इकाई के निर्णय के आलोक में आगामी 4 अगस्त से नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय परिसर में प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम के निर्णय का स्वागत करते हुए उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय की ओर से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के शामिल होने पर सहमति व्यक्त किया गया।
साथ ही कहा गया कि विश्वविद्यालय के द्वारा संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के साथ अनुदान के मामले में टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है। उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब तक अनुदान की राशि कालेज कर्मियों को भुगतान नहीं किया गया है। जबकि झारखंड के रांची विश्वविद्यालय में अनुदान की राशि संबद्ध कॉलेजों को भुगतान किया जा चुका है। बावजूद विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा अनुदान की राशि भुगतान करने के प्रति गंभीरता न दिखाकर सिंडिकेट की बैठक का अड़चन लगाना पूरी तरह से महाविद्यालय कर्मियों के साथ अन्याय है। कोरोना संकट के वर्तमान दौर में महाविद्यालय कर्मी अनुदान की राशि नहीं मिलने से परेशान है।
संकट के इस दौर में विश्वविद्यालय को सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए।
बैठक में महाविद्यालय इकाई के सचिव डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी, प्रोफेसर निकलेश कुमार चैबे, प्रोफेसर अर्जुन प्रसाद, डॉक्टर विनोद कुमार द्विवेदी, प्रो. केके सिन्हा, डॉक्टर उमेश सहाय, प्रोफेसर संजय केशरी, प्रोफेसर नीलम गुप्ता, प्रोफेसर धीरज मिश्रा, प्रोफेसर सत्यदेव प्रसाद आदि मौजूद थे।