बंशीधर नगर/खरौंधी : जिले के उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, पुलिस अधीक्षक खोत्रे श्रीकांत सुरेश राव ने शुक्रवार को झारखंड गढ़वा जिले के उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े नगर उंटारी प्रखंड के बिलासपुर तथा खरौंधी प्रखंड के बजरमरवा एवं राजी में स्थित झारखंड-यूपी बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर अनलॉकडाउन टू का जायजा लिया। उन्होंने उक्त तीनों जगह पर यूपी तथा झारखंड से आने जाने वाली सड़कों की सीमा में बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों से बॉर्डर से वाहनों के आवागमन के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा बिना इंट्री पास के किसी भी वाहन को बॉर्डर के अंदर नहीं घुसने देने का कड़ा निर्देश दिया।
डीसी ने निरीक्षण के दौरान बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि झारखंड में प्रवेश करने के लिये इंट्री पास जरूरी है।
उन्होंने इंट्री रजिस्टर की जांच की तथा बिना इंट्री पास के किसी भी वाहन को बॉर्डर के अंदर नहीं घुसने देने एवं बॉर्डर में घुसने वाले वाहनों का नंबर आदि का रजिस्टर में इंट्री करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बीडीओ को बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाईन कराने एवं विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सरकार के द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार काम करने का दिशा निर्देश दिया।
डीसी ने इस दौरान बिलासपुर तथा खरौंधी बाजार का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये उसे रोकने के लिये काम किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से बगैर मास्क के कोई भी व्यक्ति के सार्वजनिक स्थानों पर नहीं रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।
उस मौके पर एसडीओ कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ अजीत कुमार, बीडीओ महेंद्र छोटन उराँव, पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो, थाना प्रभारी अर्जुन पासवान, पीएसआई सदानंद कुमार, सुरजीत कुमार, कृष्णा कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।