धुरकी (गढ़वा) : धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मे किसान नया केसीसी लोन प्राप्त कर पुराने लोन को बंद करवा सकते हैं। इसकी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक आनंद तिग्गा ने दिया है। उन्होंने बताया की किसान क्रेडिट कार्ड के तहत प्रखंड के किसानों ने लोन प्राप्त किया था जिसमे अत्यधिक केसीसी लोनधारी किसान का खाता ओका में चला गया है।
शाखा प्रबंधक ने यह भी बताया की ओका में जाने वाले लोनधारक किसान शाखा मे पहूंच कर इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होंने ऐसे सभी लोनधारक से आग्रह किया है की लोनधारी किसान स्टेट बैंक की शाखा धुरकी मे आएं और इसका लाभ लेने के लिए जरूरी डोकोमेंट के साथ आवेदन जमा कर केसीसी प्राप्त कर सकते हैं और पुराने लोन से छुटकारा पा सकते हैं।