बंशीधर नगर (गढ़वा) : आप नेता मंटू पांडेय ने कहा कि आज जहां कोरोना महामारी अपने चरम पर है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या तेजी से लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं सत्ताधारी झामुमो व विपक्षी भाजपा के नेता बयान वीर बने हुये हैं। जिले की जनता कोरोना महामारी को लेकर दहशत के साये में जीवन जी रही है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। बिजली की भी वही हाल है। उसके अतिरिक्त जिले की महत्वपूर्ण जनसमस्याओं को हल करने के बजाय झामुमो एवं भाजपा के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान देकर अपनी नाकामी को छुपाने एवं जनमुद्दों से जनता को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।
श्री पांडेय ने कहा कि आज जहां नेताओं को कोरोना महामारी में जनता का हौसला बढ़ाना चाहिये, एक दूसरे के साथ मिलकर जनसमस्याओं का निदान करना चाहिये। वहीं दोनों दलों के नेता कुते, बिल्ली के माफिक मीडिया के माध्यम से लड़ रहे हैं। ये दोनों दल के नेता जनता को यह नहीं बताते कि भागोडीह सुपर पावर ग्रिड का उद्घाटन किस तिथि को की जायेगी।
क्योंकि श्रेय लेने के होड़ ने पूरे जिले की जनता को नाउम्मीद कर दिया। संशय है कि उक्त ग्रिड शुरू होगा भी या नहीं श्री पांडेय ने कहा कि विधायक के लोग यह बतायें कि आज उनके क्षेत्र के लोगों का पलायन क्यों हो रहा है। भागोडीह का श्रेय लेने वाले विधायक यह बतायें की आईटीआई, ट्रॉमा सेंटर, जेल का उदघाटन कब होगा।
उन्होंने कहा कि दोनों दलों के नेता बिजली, स्वास्थ्य, सड़क जैसे गंभीर मुद्दों से निजात दिलाने के बजाय गढ़वा की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।