बड़गड़ (गढ़वा) : ओपी क्षेत्र अन्तर्गत गोठानी गांव में रंका एसडीपीओ मनोज महतो ने बुधवार को जागरुकता अभियान चलाकर लोगों से डायन बिसाही व अंधविश्वास में नहीं पड़ने की अपिल की । उन्होंने कहा कि हमारे समाज में भुत प्रेत, डायन बिसाही आदी का कोई वजूद नहीं है। इसलिए ग्रामीण अंधविश्वास में पड़कर कभी भी कोई गलत कदम नहीं उठायें।
उन्होंने कहा की अगर घर में परिवार का कोई सदस्य बिमार है तो झाड़-फूंक, ओझा-गुणी आदी का सहारा नहीं लिया जाना चाहिये। तत्काल पिडीत को ईलाज हेतू अस्पताल ले जायें। भारतीय संविधान में डायन बिसाही, भुत- प्रेत आदी के मामले में कड़ी सजा का प्रावधान है। इसलिए आमजनों को समाज का सजग प्रहरी बनने की आवश्यकता है।
संविधान के अनुरुप ही कोई भी कर्तव्य करें।
इस मौके पर भण्डरिया इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, ओपी प्रभारी जगनारायण शर्मा, ग्रामीण स्वाती तिर्की, आमोश मिंज आदी सहित कई लोग उपस्थित थे।