धुरकी (गढ़वा) : सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डाॅ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की प्रभारी गोदाम सहायक का कोरोना जांच का दुसरा रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 14 दिन के लिए होम क्वायरेंटाइन मे रहने के साथ छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने यह भी बताया की गत पिछले शुक्रवार की रात्रि मे गोदाम सहायक का रिपोर्ट रांची के रिम्स अस्पताल से जांच होने के बाद पोजिटिव आया था। उसके बाद सीएचसी धुरकी मे 30 बेड का बनाए गए कोवीड अस्पताल मे उन्हें भर्ती करा दिया गया था। वहीं छठे दिन गुरूवार को दोबारा सेंपल एकत्र कर जांच किया गया जिसमे गोदाम सहायक का रिपोर्ट निगेटिव आया। वहीं रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 14 दिन के लिए होम क्वायरेंटाइन मे भेजकर छुट्टी कर दिया गया है।
प्रभारी चिकित्सक ने यह भी बताया की धुरकी के कोवीड अस्पताल मे अब मात्र दो कोरोना पोजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें एक खरौंधी अंचल के अनुसेवक और दुसरा केतार प्रखंड का एक पारा शिक्षक का इलाज चल रहा है। वहीं गोदाम सहायक के निगेटिव रिपोर्ट का बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने भी पुष्टि किया है।