एम एम रिकॉर्डिंग स्टूडियो छतीसगढ़ ने दिया ऑफर, ऑनलाइन वोटिंग से हुआ चयन
गढ़वा: एम एम रिकॉर्डिंग स्टूडियो, महावीरगंज, छतीसगढ़ ने खुला ऑफर दिया था कि ऑनलाइन वोटिंग से चुने गए चार लोगों को गाना रिकॉर्डिंग, एलबम बनाने, रिलीज से लेकर प्रचार प्रसार तक सभी निःशुल्क होगा। इस तरह के ऑफर से आर्थिक स्थिति से कमजोर कलाकारों को बल मिलेगा और आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। ऑनलाइन वोटिंग 29 मई को सुबह 10 बजे से 30 मई को शाम 5 बजे तक हुआ था। जिसमें गढ़वा सदर प्रखंड के हूर निवासी पवन कुमार चौधरी उर्फ पवन दीवाना को प्रथम स्थान मिला तथा मंजेश साहनी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं तीसरा स्थान लौरिक यादव और चौथा स्थान मनदीप निराला को प्राप्त है।
विजेता कलाकार को चौधरी जेनरल हॉस्पिटल, गढ़वा में बुलाकर भगवान गुहराज निषाद राज का स्मृति चिन्ह देकर बधाई एवं शुभकामना दी गई तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। चौधरी जेनरल हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। बस जरूरत है ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने की। सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है। मेहनत करने वाले को सफलता मिलती ही है। खुशी तो तब होती है कि जब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कोई उपलब्धि मिलती है क्योंकि वैसे जगहों पर संसाधन की कमी होती है। प्रशिक्षक नहीं मिलते और बच्चे कुछ सीखने को लालायित रहते हैं। डॉ चौधरी ने कहा कि सरकारी संस्थाओं में भी कलाकारों का पद रिक्त है और कई योजनाएं भी बनाई गई है।
इसलिए निराश होने की जरूरत नहीं है। बल्कि प्रैक्टिकल के साथ साथ डिप्लोमा, डिग्री का प्रमाणपत्र हासिल भी करने की जरूरत है ताकि आपकी महता को सरकार समझे।
बधाई देने वाले में फरठिया बीडीसी संजय चौधरी, शिक्षक लालबिहारी चौधरी, सुमेर चौधरी, महेन्द्र चौधरी, जयनाथ चौधरी, प्रदीप चौधरी आदि शामिल थे।