भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी गिरधारी सिंह की 16 वर्षीय नबालिग पुत्री सुनीता कुमारी ने छोटे भाई से मामूली विवाद में बुधवार की देर शाम में घर में रखा हुआ कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
गंभीरावस्था में परिजनों ने इलाज के लिए भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जहां पर इलाज किया जा रहा है। परिवारवालों ने बताया की छोटे भाई से काम करने को लेकर विवाद हुआ तो गुस्सा में आकर घर में रखा हुआ कीटनाशक दवा खा ली।
जबकि इलाज कर रहे सीएचओ कमल सैनी ने बताया कि धीरे-धीरे स्थिति बेहतर हो रही है।