रमकंडा: पानी रोको-पौधा रोपो अभियान के तहत सोमवार को रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के पथलादामर व उदयपुर पंचायत में बीडीओ रामजी वर्मा व बीपीओ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से फावड़ा चलाकर योजना की शुरुआत की। इस मौके पर बीडीओ रामजी वर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देश पर पानी रोको-पौधा रोपो अभियान की शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से प्रखंड के सभी पंचायतो में पानी रोको पौधा रोपो अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में एक एकड़ भूमि में फलदार एवं कीमती पौधा लगाया जाएगा, जिससे की प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराये जाने साथ ही जल को भी बचाया जा सके। बीडीओ ने कहा कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।
बताया कि प्रत्येक पंचायत में 500 एकड़ में टीसीबी योजना, मेड़बंदी योजना के साथ ही प्रत्येक पंचायत के एक ही राजस्व ग्राम में पांच एकड़ रैयती जमीन में आम बागवानी योजना, जल संरक्षण के लिये चापानल के पास सोखता पिट व पानी के बहाव कम करने के लिये एलबीएस योजना का भी चयन किया जा रहा है ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके गाँव में मनरेगा के तहत रोजगार मिल सके। ताकि कार्य के लिए मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मौके पर मुखिया सुदिन राम, एई बलवंत सिंह, रोजगार सेवक राजेश कुमार, बीएफटी तपेश्वर पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।