भवनाथपुर (गढ़वा) : कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। जिला अनुमंडल व प्रखंडो में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। प्रशासन द्वारा लोगो को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, घरों से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी जा रही है। इसके बाबजूद कुछ जगहों पर लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।
भवनाथपुर मुख्य बाजार परिसर में एक होटल रोज खुला देखा जा रहा है। इससे अन्य होटल संचालको में प्रसाशन के विरुद्ध आक्रोश की भावना है। बुधवार को प्रखंड में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बाजार में भीड़-भाड़ कम देखी गई और दुकाने भी कम ही खुले है। प्रखंड में कोरोना मरीज मिलने से लोंगो में भय को माहौल बना हुआ है ।