मझिआंव (गढ़वा) : प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचला अधिकारी राकेश सहाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला उपायुक्त के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में शौचालय पर विशेष फोकस किया गया। वहीं प्रखंड से मिली जानकारी के अनुसार मझिआंव प्रखंड क्षेत्र में जिनको शौचालय का लाभ नहीं मिला है, इन्हें जल्द इन शौचालय पूर्ण किया जाएगा। मझिआंव प्रखंड क्षेत्र में 2660 शौचालय का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 669 शौचालय पूर्ण हो चुके हैं एवं 508 शौचालय का कार्य प्रगति में है। वहीं जिला से निर्देश दिया गया कि सभी शौचालय 31 जुलाई तक पूर्ण कर दिया जाए।