बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के सिंहपुर ग्राम के जनवितरण प्रणाली के लाभुकों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कामेश्वर प्रसाद गुप्ता पर राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुये जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग किया है.।
आवेदन में लाभुको ने कहा है कि डीलर द्वारा एक माह का राशन देकर राशनकार्ड पर दो माह का राशन चढ़ा दिया गया है.फरवरी माह में फ्री मिलनेवाला राशन नही दिया गया है तथा राशनकार्ड पर चढ़ा दिया गया है.70 वैसे लाभुक जिनका नाम राशनकार्ड से नही कटा है,उनका राशन भी नही दिया जाता है.आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में विमला देवी, ओमप्रकाश, सतीश ठाकुर,मुन्द्रिका राम,नन्दू राम,राधेश्याम राम,मनोज बैठा, संजय ठाकुर,सबिता देवी,राजेश मेहता,विश्वनाथ राम,विष्णु राम,ममता देवी,फूला देवी,देवंती देवी,बिरेन्द्र राम सहित अन्य के नाम शामिल है.।