गढ़वा :
नगर परिषद की पांच सैरातें गढ़वा में 23 लाख 70 हजार रुपए में बंदोबस्ती की गई। जिसमें
सर्वाधिक 10,10000 रुपए में बंदोबस्त किया गया सोनपुरवा टैक्सी एवं टेंपो स्टैंड टोल टैक्स।
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत संचालित टैक्सी एवं टेंपो स्टैंड टोल टैक्स बंदोबस्ती क्रम में बुधवार को शहर के पांच स्टैंड की बंदोबस्ती खुली निविदा के माध्यम से की गई सर्वोच्च राशि वाले बोली दाताओं को क्रमशः जिन पांच सैरातों की बंदोबस्ती की गई है।
उनमें सोनपुरवा रोड टैक्सी टेंपो स्टैंड ।.मझिआंव रोड टैक्सी एवं टेंपो स्टैंड। 3.ठेला फुटपाथ टोल टैक्स ग्रुप (A)4.ठेला फुटपाथ टोल टैक्स ग्रुप (B) 5.ठेला फुटपाथ टोल टैक्स ग्रुप (C) शामिल है।
कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सोनपुरवा टैक्सी एवं टेंपो स्टैंड टोल टैक्स की बंदोबस्ती मोहम्मद पप्पू खान 10,10000 रुपए में।
मझिआंव रोड टैक्सी एवं टेंपो स्टैंड टोल टैक्स की बंदोबस्ती प्रीत रंजन कुमार 6,11000 रुपए में। तथा ठेला फुटपाथ टोल टैक्स ग्रुप (A) की बंदोबस्ती अमित कुमार 3,62000 रुपए में। ठेला फुटपाथ टोल टैक्स ग्रुप( B) की बंदोबस्ती राजेश कुमार 176000 रूपए में। ठेला फुटपाथ टोल टैक्स ग्रुप (C) की बंदोबस्ती प्रीत रंजन कुमार 2,11000 रुपए में की गई।
इस खुली बोली का आयोजन नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें नगर प्रबंधक रंजन पांडे ओमकार यादव विकास कुमार दुबे लव कुमार आदि के अलावा बोलीदाता गण उपस्थित थे।