भवनाथपुर :
भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत शिव रात्रि महापर्व के सुभ अवसरपर सभी ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेख किया ।
शिवालयों में अहले सुबह से ही महिला पुरुष की भीड़ कोरोना के बाद पहली बार लोंगो का देखा गया ।विधि वेवस्था को लेकर भवनाथपुर थाना प्रभारी सतीस कुमार व पुलिस की टीम व सभी निवक्त टीम स्थलों का निरीक्षण में मुशतेज दिखाई दिया ।
शिवरात्रि में मुख्य रूप से चपरि के सरैया स्थित शिव पहाड़ी गुफा में हजारों की संख्या में लोंगो को गुफा में दर्शन करने को लेकर लम्बी कतार देखी गई वन्ही मेला में भक्तों ने खाने पीने के साथ खरीदारी किया शिव पहाड़ी में पुलिस महिला पुरुष सिपाही के साथ साथ पूजा कमिटी के मेंबर विषेस रूप से भक्तों की वेस्था में लगे रहे एक बार मे गुफा में 40 लोंगो को प्रवेश कराया जा रहा है किसी अनहोनी की असंका के पूर्व भवनाथपुर सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र के द्वारा एक एम्बुलेंश व चिकित्सक टीम उपस्थित रही ।
तो कई जगहों पर बीती रात्रि से ही 24 घण्टे का अखंड कीर्तन का आयोजन चल रहा है ।थाना क्षेत्र के अरसली दक्षिणी ,अरसली उतरी ,भवनाथपुर थाना परिसर शिव मंदिर, सूर्य मंदिर ,ब्लाक गेट शिव मंदिर ,मकरी ,झगड़ा खांड ,चपरि , शिंघिताली,सिंदुरिया,टाउनशिप दुर्गा मंदिर ,शिवा ढोढा झुमरी, सहित शिवालयों में भक्तो ने जला भिसेख किया इस अवसर पर विशेस रूप से कई जगहों पर शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया गया विभिन कमिटी के द्वारा मंदिर को आकर्षक रूप से सजावट किया है । चारो ओर शिव भक्ति के धुन की सुनाई दे रही है।