गढ़वा :
गढ़वा जवाहर नवोदय विद्यालय , अन्नराज नावाडीह , गढ़वा में पांच दिवसीय स्काउट और गाइड के परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

परीक्षण शिविर में प्रथम सोपान और द्वितीय सोपान के स्वयंसेवकों के साथ ही नव प्रवेशी स्काउट और गाइड कैडेट्स का भी स्काउट और गाइड के नियम, प्रतिज्ञा , झंडा गीत ,प्रार्थना से अवगत कराकर विधिवत उन्हें दीक्षा दी गई।
शिविर में पथ संचलन , प्राथमिक चिकित्सा , गांठ लगाना,टेंट बनाने आदि का भी परीक्षण भारत स्काउट और गाइड के राज्य प्रशिक्षण केंद्र , रामगढ़ से आए नवोदय विद्यालय समिति के विशेषज्ञ दल की निगरानी में किया गया।
पांचवें और अंतिम दिन शिविरार्थियों द्वारा प्राचार्य चंद्रबली और वरीय शिक्षक अरविंद कुमार तिवारी की मौजूदगी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ ही दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया।
शिविर का संचालन नवोदय विद्यालय , गढ़वा के स्काउट मास्टर रामप्रवेश उपाध्याय और गाइड कैप्टन शालिनी सिंह के संयुक्त देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक अजीत कुमार(पीजीटी हिंदी ),मनोज कुमार (पुस्तकालयाध्यक्ष ), सुधीर कुमार गुप्ता , सहायक स्काउट मास्टर, शालिनी सुचिता टोप्पो, सहायक गाइड कैप्टन, अरुण कुमार मौर्य,कला शिक्षक समेत सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।