भवनाथपुर (गढ़वा) : बुधवार को सप्ताहिक बाजार बंद कराने को लेकर थाना प्रभारी सी बी सिंह द्वारा किये जा रहे प्रचार के दौरान स्थानीय केतार रोड स्थित डॉ सीबी रमण इंगलिश एकेडमी के डायरेक्टर मो. आजाद अंसारी के द्वारा बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हुए देखे जाने पर थाना प्रभारी ने कोचिंग संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए कोचिंग बंद करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन चल रहा है। संक्रमण बढ़े नहीं इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन कुछ लोग समझना ही नहीं चाह रहे हैं। जबकि किसी शिक्षण संस्थान को चलाने की इजाजत नहीं मिली है। बावजूद संचालक द्वारा सरकार और विभाग को निर्देश को धता बतलाते हुए कोचिंग संचालन कर रहें हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि इनके द्वारा कोचिंग चलाये जाने की सूचना मिल रही थी जिसपर देखा गया तो ये कोचिंग संचालित कर रहें है। उन्हें कोचिंग नहीं चलाने की हिदायत की गई है। अगर निर्देश नहीं मानते हैं तो संचालक के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी।