श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। प्रशासन द्वारा लोगो को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, घरों से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी जा रही है। इसके बाबजूद कुछ जगहों पर लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ा रहे है जिसके कारण कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई है।
गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर चल रहे लाइन दोहरीकरण कार्य में कार्य कर रहे मजदूरों को कार्यस्थल पर ले जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है। कार्य में लगे मजदूर अपने जीवन को जोखिम में डालकर प्रत्येक दिन नगर उंटारी से ट्रैक्टर द्वारा विंढमगंज जाते है। ज्योति कंस्ट्रक्शन के मेठ द्वारा रेल लाइन दोहरीकरण कार्य मे काम करने वाले मजदूरों को ट्रेक्टर से विंढमगंज ले जाया जाता है जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जाता है।
इस थोड़ी सी लापरवाही के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है। मेठ द्वारा इन मजदूरों के स्वास्थ्य सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। वर्तमान में स्थिति यह है कि जिले और अनुमंडल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।