भंडरिया(गढ़वा) : गढ़वा जिले के भंडरिया रमकंडा सड़क से वन विभाग ने तस्करी की नियत से ले जाए जा रहे, इमारती लकड़ी एक स्कूल वैन से बरामद किया है। बरामद लकड़ी का कीमत करीब 25 हजार रुपये आंकी जा रही है।
बताया जा रहा है लकड़ी की बरामदगी भंडरिया वन क्षेत्र अधिकारी व कर्मियों के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भंडरिया रमकंडा मुख्य मार्ग स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय के समीप ओमनी कार से किया गया है। अवैध ईमारती लकड़ी लदा वाहन का नंबर BR13C9636 है। साथ ही वाहन के पीछे लोयला इंग्लिश मीडियम स्कूल का नाम लिखा है।
इसकी जानकारी देते हुए वनपाल रामधनी प्रजापति ने बताया कि आज यह लकड़ी तस्कर के द्वारा ले जाया जा रहा था, गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर इमारती लकड़ी को जब्त किया गया है।
जिसमें दरवाजा का सत्तरह चौखट जब्त किया गया है। बरामद लकड़ी व वाहन पर वन अधिनियम 1927 के तहत धारा 33 एवं 41के तहत कार्यवाही किया जायेगा। छापेमारी के दौरान वाहन चालक भागने में सफल रहा। छापेमारी दल में वन कर्मी आनन्द कुमार, गौतम सागर टोप्पो आदि शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के लॉकडाउन में लकड़ी तस्करों की चाँदी है। खबर है कि इन दिनों लकड़ी तस्करों के द्वारा रमकंडा, रामगढ़, चैनपुर पलामू आदि जगहों पर लकड़ी बेचने का कार्य किया जाता है।