चिनिया (गढ़वा): कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित फैलाव को देखते हुए चिनिया पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज साप्ताहिक हाट को बंद कराया।
एसआई मुन्ना चैधरी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने चिनियां में लगने वाली साप्ताहिक हार्ट को बंद कराया तथा लोगों को समझाया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का आवश्यक रुप से पालन करें और मास्क का प्रयोग निश्चित रुप से करें। कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय सुरक्षा निर्देशों का पालन करना तथा एहतियात बरतना है।