धुरकी (गढ़वा): धुरकी पुलिस ने ठगी करने के आरोप में एक पारा शिक्षक हिरासत में लिया है। एएसआई राजदेव सिंह ने बताया कि लगमा गांव के वासुदेव राम, पिता दशरथ राम जो ढोल गांव में एक विद्यालय का प्रधान शिक्षक है, उसने खाला गांव के एक व्यक्ति से नौकरी लगाने के नाम पर ₹70000 रूपये ठगी किया था, जिसके विरुद्ध धुरकी थाने में दुष्यंत राम व वाकेश्वर राम ने लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया था। इसी आलोक मे मंगलवार को वासुदेव को उसके घर लगमा से गिरफ्तार कर धुरकी थाना लाया गया है। मामले की जांच के पश्चात कार्रवाई की जाएगी।