गढ़वा : गढ़वा शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने आज शहर के विभिन्न इलाकों का सैनिटाइज कराया। इस दौरान उन्होंने शहर के मेन रोड, भीतरी बाजार, मझिआंव मोड़, रंका मोड़ सहित विभिन्न इलाकों का सैनिटाइज कराया।
इस मौके पर एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि लगातार दस दिनों तक गढ़वा शहर को सेनेटाइजर किया जायेगा। मौके पर संतोष केशरी, कंचन साहू, झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम आदि लोग मौजूद थे।