बंशीधर नगर : मंगलवार को बंशीधर नगर मुख्यालय में साप्ताहिक बाजार होने के कारण पुराने बैल बाजार में सब्जियों की लगी बाजार में तथा सब्जी बाजार में काफी भीड़ देखी गई। जहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न के बराबर किया जा रहा था।
ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों कोरोना से थोड़ा भी भय नहीं है। सरकार, प्रशासन और स्थानीय व्यवसायी संघ के बार-बार जागरूक करने के बावजूद लोग एक कान से सुन कर दूसरे कान से निकाल दे रहे हैं।
जब-जब लोग पुलिस-प्रशासन की गाडियों को देखते हैं, जहाँ-तहाँ दुबक जाते हैं। खास कर जब भी अनुमंडल पदाधिकारी मुख्यालय के सड़कों पर आने की खबर मिलती है, क्षण भर में उसकी खबर हवा में उड़ती हुई पूरे क्षेत्र में फैल जाती है।
विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि इसके लिए एसडीओ ने चार पहिया वाहन से वीडियो ग्राफी कराने का फैसला किया है। जिससे लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर कारवाई किया जा सके और लॉक डाउन को पूरी तरह से सफल किया जा सके।