रमकंडा (गढ़वा): वैश्विक माहमारी कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर रमकंडा पुलिस द्वारा आवश्यक दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद करने के निर्देश के बावजूद, दुकानदार चोरी-छिपे अपनी दुकानों को खोलने से बाज नही आ रहे हैं।
कई दुकाने शटर का आधा हिस्सा गिरा कर रख रहे है। पुलिस के पहुँचते ही दुकान का शटर गिराकर गायब हो जाते है। ऐसे में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका नहीं जा सकता। इसके साथ ही खुले हुए किराना दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। दुकानदारो की और से ना ही मास्क लगाया जा रहा है और ना ही ग्राहक मास्क लगाकर दूकान पर समान खरीदने पहुँच रहे है।
डर इस बात का है कि इसी तरह की लापरवाही रही तो कोरोना के प्रकोप से अछूता रहा रमकंडा प्रखंड भी इसकी चपेट में आ जायेगा।
वहीं आज मंगलवार को लगने वाला साप्ताहिक बजार को पुलिस ने बंद करा दिया है।