मोदी सरकार का कार्यकाल एक साल
370, सीएए, राम मंदिर, तीन तलाक
बंशीधर नगर, संवाददाता
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह जिला संयोजक विकास कुमार स्वदेशी ने भाजपा के केंद्र सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि धारा 370, 35 ए को हटाना, तीन तलाक, सीएए को लागू करना, श्री राम जन्मभूमि विवाद को खत्म करना, जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा 2022 तक पाइप लाइन के द्वारा सभी लोगों के घरों तक शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसको कोरोना महामारी में फीड द नीड अभियान के तहत 20 करोड़ लोगों को फूड पैकेट वितरित किया गया है। पांच करोड़ फेस कवर का वितरण किया गया। जनधन खाता में 53 हजार करोड़ पर डाला गया है।
जीएसटी को लागू किया गया है। 10 करोड़ लोगों के ज्यादा के घरों में बिजली पहुंचाई गई। दस करोड़ शौचालय का निर्माण कराया गया। 50 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कराया गया है। अपने आप में एक मिसाल है।
गरीबों के प्रति हमदर्दी
मंत्री ने बनवाया 59 परिवारों का राशन कार्ड
जिला संवाददाता ,गढ़वा
गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पहल पर गढ़वा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जरूरतमंद, गरीब 59 परिवारों का राशन कार्ड बनाया गया। रविवार को झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संबंधित सभी पंचायतों में जाकर लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया।
जानकारी देते हुए मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गरीबों का हर काम का निपटारा करना एवं उन्हें प्रत्येक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है।
प्रवासियों का घर लौटते का सिलसिला जारी
65461 प्रवाशियों अब तक हो चुका है स्क्रीनिंग
ब्यूरो प्रमुख, गढ़वा
गढ़वा जिले की सीमा में प्रवेश कर प्रवासी श्रमिकों का घर लौटने का सिलसिला अब तक अनवरत जारी है जिले में अब तक 65461 लोग प्रवेश इनका स्क्रीनिंग का खास सीधा प्रशासन द्वारा कराया जा चुका है इनमें उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गढ़वा में अब तक राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 10,481 व्यक्ति आ चुके हैं जिसमें से 4,307 लोग गढ़वा के हैं।
छत्तीसगढ़ सीमा से होकर गढ़वा में अब तक राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 15,608 व्यक्ति आ चुके हैं जिसमें से 2,940 लोग गढ़वा के हैं। विदित हो कि 30 मई 2020 को उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर झारखंड के कुल 185 व्यक्ति आए, बंशीधर नगर में उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग के पश्चात स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें उनके जिले व प्रखंडों में पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा कल छत्तीसगढ़ की सीमा से होकर झारखंड के कुल 631 व्यक्ति आए, जिनकी मेडिकल स्क्रीनिंग कोविड सेंटर रंका में की गई।
विधवा महिला को मंत्री का मिला सहयोग
पति की क्रिया कर्म के लिए मिला रिफाइन आटा
चिनिया, संवादाता
चिनियां प्रखंड के बिलाएती खैर पंचायत के छतेलिया ग्राम में, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्री अरविंद यादव के नेतृत्व में गए झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा शकुंतला देवी को उनके पति चलीतर कोरवा के काम क्रिया के लिए।
50 किलो आटा एक टिन रिफाइन उपलब्ध कराया गया। जानकारी के अनुसार उनके पति की आकस्मिक निधन 10 दिन पहले हो गई थी। इस मौके पर बिलाएती खैर पंचायत प्रभारी हरिमाल सिंह, हरिओम यादव आदि उपस्थित थे।
सक्षम से राशन कार्ड त्याग की अपील
त्याग करने वालों को मंत्री करेंगे सम्मानित
ब्यूरो प्रमुख, गढ़वा
गढ़वा विधायक पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा जिला सहित राज्य भर के सभी संपन्न लोगों से अपील किया है, कि जो लोग सक्षम हैं, वे राज्य एवं देश हित में अपने राशन कार्ड का स्वतः त्याग कर दें। श्री ठाकुर ने कहा है कि इस पुनीत कार्य एवं सुंदर सोच के लिए राशन कार्ड त्याग करने वाले लोगों को वे सम्मानित करेंगे।
मंत्री ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है। ऐसी परिस्थिति में करोड़ों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। आज भी बहुत से ऐसे गरीब एवं असहाय लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। जबकि कई सक्षम लोग राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं। ऐसे लोग गरीबों, जरूरतमंद एवं असहायओं के लिए अपने राशन कार्ड का स्वेक्षा से त्याग कर राज्य हित में अपना सहयोग प्रदान करें। इसके लिए उन्हें गरीबों की दुआ भी मिलेगी।
कोरोना संकट में अभाविप भी सहयोग में
जरूरतमंदों के बीच वितरित किया मास्क
जिला संवाददाता, गढ़वा
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद् भी निरंतर सहयोग कर रहा है।
इसी क्रम में आज गढ़वा शहर के सोनपुरवा टांडी पर नगर मंत्री अनित तिवारी के अध्यक्षता में मास्क का वितरण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर प्रदेश कार्यशमति सदस्य शशांक चौबे ने कहा कि अभी दूसरे प्रदेशों से काफ़ी संख्या में मजदुर आ रहे हैं। जिनसे चौदह दिनों तक बचने की आवश्यकता है। शुभम तिवारी ने कहा कि गढ़वा जिले के लोगों को अधिक से अधिक सावधानियां बरतने की जरुरत है। साथ ही मास्क और साबुन का इस्तेमाल आवश्यक है।
लॉक डाउन में धार्मिक अनुष्ठान का अनोखी पहल
गायत्री परिवार ने चलाया गृहे गृहे यज्ञ कार्यक्रम
ब्यूरो प्रमुख, गढ़वा
गायत्री परिवार गढ़वा जिला ईकाई द्वारा रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ संपन्न हुआ।
गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले में करीब 400 घरों में सुबह एक साथ लोगों ने यज्ञ किया और नवयुग निर्माण का संकल्प लिया। इस यज्ञ में लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुये आहुति प्रदान की। इस यज्ञ के माध्यम से गायत्री परिजनों ने अपने घर, परिवार एवं भारत सहित पूरे विश्व से कोरोना वायरस की बीमारी से मुक्त होने की कामना की। इस संबंध में जानकारी देते हुए गायत्री परिजनों ने बताया कि आज के दिन भारत सहित पूरे विश्व में गायत्री परिवार द्वारा करोड़ों घरों में एक साथ साथ गायत्री यज्ञ किया गया। इसके माध्यम से पूरे देश सहित सारे विश्व को कोरोना वायरस के संकट से निजात दिलाने की प्रार्थना की गयी।
साथ ही अपने घर, परिवार एवं आसपास के वातावरण को यज्ञ के माध्यम से परिशोधन करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि यज्ञ हमारे भारत के ऋषियों द्वारा दिया हुआ प्राचीन सूत्र है। यह पूर्णतः वैज्ञानिक है। इसके माध्यम से व्यक्ति में खुद असीम ऊर्जा का संचार होता है, जिससे उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि होती है। साथ ही यज्ञ के धुएं से आसपास का वातावरण भी शुद्ध होता है।
भवनाथपुर खरौंधी सड़क में दुर्घटना
बाइक दुर्घटना में चार लोग हुए घायल
भवनाथपुर, संवादाता
भवनाथपुर खरौंधी मुख्य मार्ग पर मकरी के ढेकुलिया टोला के समीप रविवार को बाइक सवार ने रोड पार कर रहे एक अधेड़ को रौंदते हुए आगे जाकर पलट गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए यह।
सभी को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की मदद से भर्ती कराया गया। जहां पर तैनात सीएचओ कमल सैनी और लोकेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मकरी के ढेकुलिया निवासी बाल कुमार साह 50 वर्ष, तथा विशुनपुरा के पिपरी गांव निवासी 42 वर्षीय इंदाज शेख को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। जबकि घायल हुए मकरी के गड़ेरियाडीह टोला निवासी मंजुर आलम 35 वर्ष तथा नूरे आलम 22 वर्ष का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही किया जा रहा है।
बिजली कड़कने से भयाक्रान्त
ग्रामीण की हार्ट अटैक से मौत
संवाददाता, कांडी
कांडी थाना क्षेत्र के भिलमा गांव निवासी 55 वर्षीय जबीत प्रजापति की मृत्यु शनिवार की रात हो गयी।
परिजनों ने बताया कि रात में वह खाना खाकर सो रहे थे। अचानक साढ़े ग्यारह बजे रात में तेज आंधी व आकाशीय बिजली के गर्जन की तेज आवाज सुनकर उनका हार्ट अटैक से मौत हो गया। उनकी अचानक मौत से घर व गांव के लोग हतप्रभ हैं। गांव वालों का कहना है कि आकाशीय बिजली के तेज गर्जन सुनकर किसी की मौत हो जाना पहली बार सुनने व देखने को मिला है।
सहयोग के बढ़े हैं हाथ
अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक ने उपलब्ध कराई राहत सामग्री
मझिआंव संवाददाता
करमडीह जमा दो उच्च विद्यालय में बनाए गए कोरंटाईन सेंटर के प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए जा रहे भोजन को लेकर पूर्व प्रधानाध्यापक सह झामुमो नेता अच्युतानंद तिवारी द्वारा सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, अंचलाधिकारी राकेश सहाय के मौजूदगी में करमडीह पंचायत की मुखिया साबिर अंसारी को प्रवासी मजदूरों के लिए सामग्री सौंपी गई। जिसमें सरसों तेल 5 किलो, हल्दी 1 किलो, मिर्च पाउडर 1 किलो, लहसुन 1 किलो, गोल मिर्च पाउडर 500 ग्राम, जीरा पाउडर 500 ग्राम एवं प्याज 25 किलो ग्राम मुहैया कराया गया।
गरीबों को राहत
मुखिया ने वितरित किया चावल
संवादाता, रमकंडा
हरहे पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों के बीच चावल का वितरण किया। जानकारी देते हुए मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान पंचायत के दर्जनों परिवारों के दयनीय आर्थिक स्थिती के जानकारी मिलते ही उन्हें राशन उपलब्ध कराया गया है, ताकी उन्हें लॉक डाउन में खाने के लिए किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हो।
इसके साथ ही वैश्विक माहमारी कोरोना के प्रति भी जागरूक करते हुए सोशलिस्ट डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई।
मझिआंव पुलिस की कार्रवाई
जब्त किया गया अवैध बालू लदा ट्रैक्टर
मझिआंव, संवाददाता
मझिआंव पुलिस ने अवैध बालू के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए आज फिर थाना क्षेत्र के गहेड़ी गांव स्थित मुख्य सड़क पर अवैध परिवहन करते बालू लदे ट्रैक्टर को जबरन जब्त कर लिया है।
महिला श्रद्धालुओं की अनोखी पहल
कोरोना से मुक्ति के लिए किया भगवान भास्कर की पूजा
मेराल संवाददाता
रविवार को दानरो नदी के मोरिया बाबा घाट के पास 25 से 30 की संख्या में महिलाओं द्वारा इस वैश्विक महामारी करोना से निजात पाने के लिए साक्षात भगवान भास्कर की उपासना एवं अर्घ्य दिया गया।
इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर से मानवता का दुश्मन बने वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे विश्व को मुक्त कराने की आराधना की इस दौरान हासनदाग पंचायत के मुखिया दुखन चौधरी पहुंचे और व्रतियों को फलाहार के लिए सहयोग राशि प्रदान किया। इस मौके पर मुखिया दुखन चौधरी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी करो ना जैसे बीमारी को समाप्त करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वाहन किया है। उक्त सभी महिलाओं के द्वारा इस तफ्तीश भरी धूप में भगवान भास्कर का पर्व किया गया।
आसपास के ग्रामीण इलाकों मे मौसम की आफत
विद्युत सेवा बाधित पेड़ पौधे मकान उजड़े, दो गायें मरी
नूतन टीवी टीम
पिछले 16 घंटे से जिला मुख्यालय गढ़वा सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में रुक रुक का हो रही आंधी तूफान और और बरसात से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।
जबकि इस दौरान जिला मुख्यालय गढ़वा में कचहरी के निकट मेन रोड विद्युत तार पर पेड़ टूटकर गिरने से विद्युत सेवा रात्रि 11:00 बजे से बंद है। जो शाम 6:00 बजे तक चालू नहीं हो पाया है। जबकि मझिआंव में अचानक मौसम में बदलाव आने से हुई मूसलाधार वर्षा के साथ ओले गिरे। वहीं वर्षा के साथ तेज आंधी भी चली। इस तेज आंधी में ग्राम पुरहे में देवी मंदिर के पास नीम पेड़ गिर जाने के कारण मझिआंव - विशुनपुरा मुख्य सड़क घंटो जाम रहा। रविवार के शाम तेज तूफान,बारिश और ओलावृष्टि सब्जी के फसलों के साथ आम के फल को भारी नुकसान पहुंचा है।
जबकि रमना जामा दो उच्च विद्यालय में दर्जनों पेड़ टुट कर गिर गया जबकि मानस मंदीर के सामने बंद पड़े भिखारी राम के होटल पर पेड़ गिर गया।
जबकि नंदू राम के होटल का सिट्टा हवा में उड़ गया। इधर शनिवार के देर रात्री थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलीदाग गांव के वीरकुंवर टोला निवासी परशु शर्मा के दो गाय की मौत वज्रपात से हो गयी है।
आसमानी बिजली का आफत
वज्रपात में एक की मौत एक हुआ घायल
मेराल संवादाता
मेराल थाना अंतर्गत संगवरिया गांव में रविवार के 4:30 बजे तेज आंधी तूफान व ओलावृष्टि के साथ वज्रपात होने से भौरहा डैम पर बकरी चराने गए 2 लोगों पर वज्रपात हो गया। जिस से सहाय चौधरी का पुत्र विकेश कुमार चौधरी उम्र 20 का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्वर्गीय अमोला चौधरी के पुत्र सुग्रीम चौधरी 50 वर्ष घायल हो गए घायल के परिजनों ने इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जहां इलाज चल रहा है। इधर सूचना पाकर मेराल थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय एएसआई संजय महतो को दल बल के साथ मौके पर भेज कर घटना की जानकारी ली एवं शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया। इधर वीडियो मनोज कुमार तिवारी एवं सीओ यशवंत नायक ने घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके हैं। मोबाइल फोन से संपर्क कर पूछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी मिली है। सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक को ₹400000 की मुआवजा दी जाएगी, वहीं घायल व्यक्ति को 1 सप्ताह से ज्यादा इलाज चलने पर ₹15000 की सहायता राशि दी जाएगी।
रमकंडा प्रखंड के तीन मजदूर कोरोना संदिग्ध, जांच के लिये सैम्पल भेजा गया गढ़वा
रमकंडा संवाददाता
रमकंडा प्रखंड के तीन मजदूर कोरोना संदिग्ध पाये गये हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में स्क्रीनिंग के बाद उनका सैम्पल जांच के लिए गढ़वा भेजा गया है। जानकारी के अनुसार उक्त तीनों मजदूर, प्रखंड के बिराजपुर और कसमार गांव के रहने वाले हैं। प्रभारी डॉ आर एस चौधरी ने बताया कि उक्त मजदूर आंधप्रदेश के सिकंदराबाद से पहुंचे हैं। इधर दूसरी तरफ कोरोना संदिग्ध होने की जानकारी के बाद प्रखंड में दहशत का माहौल है।